नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। देश की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपनी प्रीमियम MPV Invicto की कीमतों में भारी कमी की घोषणा की है। यह बदलाव हाल ही में लागू हुए नए GST नियमों की वजह से किया गया है। कौन-कौन से मॉडल हुए सस्ते? Zeta+ (7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट) - इनकी कीमतों में अब 54,000 रुपये की कमी हुई है। Alpha+ (7-सीटर वेरिएंट) - इसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है, क्योंकि इसकी कीमत में 61,000 रुपये तक की कटौती हुई है। नई कीमत कटौती के बाद Alpha+ 7-सीटर वेरिएंट की कीमत घटकर अब Rs.28.61 लाख (एक्स-शोरूम) रह गई है। ग्राहकों के लिए क्या मतलब है? मारुति Invicto पहले से ही एक लग्ज़री और स्टाइलिश MPV के तौर पर जानी जाती है। अब कीमतों में इस कमी से यह गाड़ी और भी...