नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तगड़े ऑफर्स ला रही हैं। इसी कड़ी में फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी पॉपुलर SUV टायगुन (Taigun) पर इस सितंबर में बड़ी छूट का ऐलान किया है। इस महीने टायगुन (Taigun) पर ग्राहकों को 1.55 लाख तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, यह ऑफर पिछले महीने की तुलना में करीब 1 लाख कम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजकिस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट? फॉक्सवैगन टाइगुन टॉपलाइन (Taigun Topline) 1.0-लीटर TSI AT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। हाईलाइन (Highline) और GT लाइन ट्रिम्स पर क्रमश 1 लाख रुपये और 1.1 लाख तक की छूट दी जा रही है। अन्य वैर...