नई दिल्ली, मार्च 4 -- होंडा की पॉपुलर सेडान सिटी पर मार्च, 2025 में बंपर छूट मिल रही है। बता दे कि होंडा सिटी (Honda City) खरीदने पर इस दौरान ग्राहकों को 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा सिटी पर मिल रहे डिस्काउंट, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।यहां जानिए डिस्काउंट की डिटेल्स न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, बता दें कि होंडा सिटी e:HEV के MY2024 और MY2025 वर्जन पर 90,000 रुपये तक की सीधी नकद छूट मिल रही है। जबकि सिटी के दूसरे सभी वैरिएंट SV, V, XZ और ZX पर कुल 73,300 रुपये की छूट उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- मारुति की ये SUV पहली बार बनी देश की नंबर-1 कार; क्रेटा, ब्रेजा भी छूटी पीछेकुछ ऐसा है क...