नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी BSA ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। कंपनी ने अपनी दमदार गोल्ड स्टार 650cc बाइक के लिए शानदार ऑफर निकाले हैं। ये ऑफर बाइक के इंडिया लॉन्च की पहली सालगिरह सेलिब्रेशन के मौके पर दिए जा रहे हैं। इस ऑफर का इस्तेमाल करके ग्राहक करीब 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि अगस्त, 2024 में लॉन्च हुई इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये थी। लेकिन अब इसके साथ मिल रहे ऑफर इसे और भी किफायती बना रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से।10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस इस ऑफर के तहत कंपनी लिमिटेड एडिशन 'गोल्डीज पैक' फ्री में दे रही है जिसकी मार्केट कीमत करीब 6,000 रुपये है। इसमें रियर रेल, एग्जॉस्ट शील्ड, बैक रेस्ट और विंडशील्ड किट जैसी जरूरी एक्सेसरीज मिलेंगी...