नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता वार्डविजार्ड (Wardwizard) ने अपने कई टू-व्हीलर मॉडलों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कंपनी के चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 14,000 रुपये से ज्यादा की कमी आई है। बता दें कि ग्राहक कंपनी की वुल्फ 31AH, 31AH, नानू प्लस, वुल्फ प्लस, नानू इको और वुल्फ इको जैसे मॉडलों पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, यह देश के 400 से ज्यादा शहरों में मौजूद है।जानिए मॉडल वाइज डिस्काउंट बना दें कि जॉय ई-बाइक के तहत बिकने वाली वार्डविजार्ड वुल्फ 31AH पर सबसे ज्यादा 14,251 रुपये की छूट मिल रही है। यानी कि ग्राहक अब इसे 72,000 रुपये की जगह पर 57,749 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 31AH 13,301 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 56,699 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, नानू प...