नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- त्योहारी सीजन में निसान इंडिया (Nissan India) ने कार खरीददारों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप एक कॉम्पैक्ट SUV लेने का सोच रहे हैं, तो निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) इस अक्टूबर 2025 में आपके बजट और दिल दोनों को खुश करने वाली है। कंपनी ने पूरे महीने के लिए कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी रिवॉर्ड और दीवाली ऑफर जैसे शानदार बेनिफिट्स की घोषणा की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 लाख से कम में मिल रही मारुति की ये 12 कार, सबसे सस्ती Rs.3.49 लाख कीअक्टूबर 2025 के ऑफर्स का ओवरव्यू निसान के इस फेस्टिव ऑफर में कई तरह की स्कीमें शामिल हैं। कैश/एक्सेसरी डिस्काउंट: एक्स-शोरूम प्राइस पर या एक्सेसरी वाउचर के रूप में तुरंत छूट मिल रही है। दीवाली कैश बोनस: 25 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर 11,0...