रामगढ़, जुलाई 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर थाना क्षेत्र स्थित लपंगा सीसीएल कॉलोनी (चोरधरा पंचायत) में बीते 3-4 महीनों से एक हिंसक सांड का आतंक बना हुआ है। यह सांड अब तक दर्जनों लोगों को घायल कर चुका है, जिनमें कई को गंभीर चोटें आई हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी भय के माहौल में जीवन बिता रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सांड राह चलते लोगों को दौड़ाकर मारता है और कई बार अकेले मिलने पर जान से मारने तक उतारू हो जाता है। कॉलोनी के लोग अब रोजमर्रा के काम के लिए भी घर से निकलने में डरते हैं। अब तक सांड के हमले से सीसीएल के सुरक्षा गार्ड रामबली पासवान, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह उर्फ दारा, बबन सिंह, कुंज बिहारी मुंडा, संतोष नायक, मल्लू महतो, पवन नायक और विजय सिंह घायल हो चुके हैं। सांड के हमल से विजय सिंह इस कदर घायल हुए ...