रामगढ़, अगस्त 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लपंगा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा और काली पूजा को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता तरुण राज ने और संचालन विक्की सरकार ने किया। इसमें सर्वप्रथम पिछले वर्ष की दोनों पूजा के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही मंडप के सुंदरीकरण एवं ढलाई को लेकर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। समिति ने इस वर्ष पूजा को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया। आगे सर्वसम्मति से पूजा कमेटी का गठन किया गया। नवगठित कमेटी में अध्यक्ष अनिल तुरी, उपाध्यक्ष करण सिंह, सचिव संतोष तुरी और कोषाध्यक्ष विक्की सरकार को बनाया गया। वहीं संगठन, संरक्षक व मार्गदर्शक मंडल में प्रेम दुबे, पार्थों डे, उमेश रविदास, गौरी राय, रामस्वार्थ राय, मेघन राय, अखिलेश टोप्पो, रोशन करमाली के अलावा कन्हैया सिंह यादव, तरु...