रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर लपंगा पंचायत के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता पाहन महादेव बेदिया और संचालन मोतीलाल महतो ने किया। इसमें ग्रामीणों ने एक स्वर बूढ़ी जहेर सरना स्थल में रेलवे की कार्रवाई का विरोध करते हुए उसकी रक्षा का संकल्प लिया। बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पूर्व दिशा की ओर रेलवे पटरी बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे बूढ़ी जहेर सरना स्थल क्षतिग्रस्त हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज दशकों से उक्त सरना स्थल पर पूजा पाठ करते आ रहे हैं। चूंकि सरना स्थल उनके उनके आस्था का केंद्र है, इसलिए उस पर कोई प्रहार बर्दाश्त नहीं करेंगे।।बैठक में तारिणी देवी, गुड़िया देवी, पार्वती देवी, पार्वती देवी, सीता देवी, अनिता कुमारी, रेखा देवी, गीत बेदिया, झालो ब...