दरभंगा, अगस्त 15 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से निर्देशित पीएचडी पाठ्यक्रम पहल के अलोक में लनामिवि के विभिन्न विभागों में गुरुवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानविकी संकाय अंतर्गत स्नातकोत्तर संस्कृत, मैथिली एवं अंग्रेजी विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग और विज्ञान संकाय के वनस्पति शास्त्र विभाग में शोधार्थियों को कोर्सवर्क के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। दीक्षारंभ में उच्च शिक्षण संस्थान में शोध की महत्ता और सामाजिक विकास व राष्ट्र हित में अनुसंधान की उपादेयता पर विभागीय शिक्षकों ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस परिचयात्मक कार्यक्रम में शोधार्थियों को पाठ्यक्रम संरचना, अनुसंधान पद्धति, संदर्भ-संकलन, प्रश्नावली निर्माण और यूजीसी गाइडलाइंस तथा विश्वविद्यालय नियमावली से अवगत कराया गया...