दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। लनामिवि में वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज बाधित हो गया है। इसकी वजह यह है कि नियमित कुलसचिव प्रो. अजय कुमार पंडित गत 17 अप्रैल से अवकाश पर हैं। 20 मई तक उनके अवकाश पर रहने की संभावना है। बगैर नियमित कुलसचिव के 21 दिन बीत चुके हं। कुलसचिव प्रो. पंडित ने 17 अप्रैल को अवकाश पर जाने के दौरान चार मई को लौटने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्होंने 20 मई तक अवकाश पर रहने की सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी है। फिलहाल विवि का दैनिक कामकाज प्रभारी कुलसचिव से चल रहा है। उन्हें वित्तीय अधिकार एवं नीतिगत निर्णय लेने की अनुमति नहीं रहने के कारण इससे संबंधित सभी काम ठप हैं। इससे कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। सबसे ज्यादा वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज में बाधा हो रही है। विवि में नियमित कुलसचिव की अनुपस्थिति के कारण वित्त से जुड़...