दरभंगा, मई 31 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बीएड पार्ट वन (सत्र 2024-26) की सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 13 जून से शुरू होगी। 20 जून तक चलने वाली यह परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए विवि क्षेत्रांतर्गत चार जिलों में कुल सात परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। विवि के परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा का संचालन प्रतिदिन दूसरी पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित होगी। पहले दिन 13 जून को कोर्स वन की परीक्षा होगी। 14 जून को कोर्स टू, 16 जून को कोर्स थ्री, 17 जून को कोर्स फोर, 18 जून को कोर्स फाइव, 19 जून को कोर्स सिक्स तथा 20 जून को कोर्स सेवन (ए) की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिलावार किया गया है। दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीप...