दरभंगा, सितम्बर 27 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में जल्द ही नया शैक्षणिक ब्लॉक और महिला छात्रावास भवन बनकर तैयार होगा। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को इन भवनों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा छात्र कल्याण की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक में विद्यार्थियों को उन्नत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी, जिससे अनुसंधान की संभावनाओं को और सुदृढ़ किया जा सके। उच्च शिक्षण में छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में महिला छात्रावास को सुरक्षित, सुसंस्कृत एवं सशक्त वातावरण प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय कृत संकल्पित है। कुलपति ने इन भवनों के शिलान्यास को आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम...