दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। लनामिवि परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा कक्ष का निर्माण होगा। विश्वविद्यालय थाने के पीछे स्थित लनामिवि की भूमि पर शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भवन का शिलान्यास किया। भवन का निर्माण एमएलसी सिद्दीकी के ऐच्छिक कोष से राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत किया जाएगा। लगभग एक करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन के शिलान्यास के अवसर पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं। उनके नाम पर स्नातकोत्तर राजनीति विभाग में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर की स्थापना पहले से की गई है। उनके नाम पर सभाकक्ष का निर्...