दरभंगा, अप्रैल 24 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बयान देने पर पाबंदी लगा दी गई है। अब विवि के कोई पदाधिकारी मीडिया को कोई बयान नहीं दे सकते, चाहे मामला नामांकन से जुड़ा हो या परीक्षा से या फिर कोई प्रशासनिक मामला ही क्यों ना हो। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी पदाधिकारियों को दी गई है। कुलपति के आदेश से प्रभारी कुलसचिव ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग या छात्र हित से जुड़े किसी भी मामले पर संबंधित पदाधिकारी से यदि पत्रकार को कोई सवाल करना है तो वे इसके लिए विवि के पीआरओ का दरवाजा खटखटाएंगे। लिखित या मौखिक रूप से बयान की मांग करने पर पीआरओ संबंधित पदाधिकारी से बात कर बयान उपलब्ध कराएंगे। हालांकि इसके लिए अधि...