दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण आयोजन में आने वाली परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अब दीक्षांत समारोह के आयोजन की अगली तिथि की घोषणा बिहार चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद घोषित की जाएगी। नवंबर में दीक्षांत समारोह के आयोजन की संभावना व्यक्त की जा रही है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को दीक्षांत समारोह के आयोजन पर संशय की स्थिति को लेकर सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई। हाइब्रिड मोड में आयोजित बैठक में सदस्यों ने समारोह के आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मौसम की प्रतिकूलता को संज्ञान में रखते हुए गत शनिवार को परीक्षा परिषद की बैठक मे...