दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के प्रथम चरण की प्रक्रिया छह अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुलपति प्रो. एसके चौधरी के निर्देश पर सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में आयोजित विवि के पदाधिकारियों की बैठक में विमर्श के बाद इस पर सहमति बनी। विवि प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराया जाय। इसके लिए चुनाव संबंधी अधिसूचना की संभावित तिथि छह अक्टूबर प्रस्तावित की गई, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन भी किया गया। इसी क्रम में कॉलेजों को मतदाता सूची तैयार करने, वेबसाइट पर सूची को प्रदर्शित करने एवं प्रदर्शित सूची पर आपत्त...