दरभंगा, नवम्बर 19 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर 11 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बेमियादी भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कुलपति एवं डीएसडब्ल्यू से हुई वार्ता बेनतीजा रही। अनशनकारी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन एवं त्वरित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एमएसयू के विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी तथा कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा ने साफ कहा कि उनकी सभी मांगें छात्र हित से जुड़ी हुई हैं। छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारियों को लेकर लगातार मांग होती रही है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जब तक मांगों पर कार्रवाई का भरोसा नहीं होगा, आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। मौके पर एमएसयू के विवि महासचिव आदर्श मिश्रा, उपाध्यक्ष मो. सेराज, जेएन कॉलेज अध्यक्ष आनंद पासवान, एलएनजे कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भ...