दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक शनिवार की शाम कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवासिय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर के प्रोबेशन पीरियड को दो साल से घटाकर एक साल करने का निर्णय लिया गया। इस अहम निर्णय से विवि में नवनियुक्त युवा प्रोफेसर पीढ़ी को राहत देते हुए कुलपति ने इस बाबत कुलसचिव कार्यालय को अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया। सीनेट सदस्य के लिए विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 18 (13) के अंतर्गत आजीवन दानदाता सदस्य के लिए जिन लोगों को सदस्य नहीं माना गया, उनकी राशि सम्मानपूर्वक लौटाने पर सहमति प्रदान की गई। इस निर्णय को सभी उपस्थित अभिषद सदस्यों ने स्वीकार्य करते हुए अनुमोदन किया। विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों में न्यूनतम 10 हजार और अ...