दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को अंग्रेजी विषय में 38 नए असिस्टेंट प्राफेसर मिले हैं। विवि स्तर पर इन शिक्षकों की पदस्थापना विवि क्षेत्रांतर्गत चार जिलों में संचालित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में कर दी गई। इन शिक्षकों को 21 दिनों के भीतर आवंटित कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित इन नए शिक्षकों की नियुक्ति की अधिसूचना कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने जारी कर दी है। कुलसचिव डॉ. हंसदा ने कहा कि ग्रेड पे 57700-182400 (अकादमिक लेवल 10) पर विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत सभी चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के अंगीभूत कॉलेजों में अंग्रेजी विषय के नए स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए कॉलेजों में कोटिवार आवंटन से संबंधित अधिसूचना नौ जून को जारी कर दी...