दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग में शुक्रवार को परिचर्चा का आयोजन हुआ। लब्धप्रतिष्ठित प्रोफेसर नवल किशोर दुबे ने इंडियन ट्रेडिशनल नॉलेज ऑन मेडिकल प्लांट्स विषय पर अपने विचार रखे। प्रो. दुबे ने स्वास्थ्य सुरक्षा और सस्टेनेबल एप्रोच की दृष्टि से भारतीय ज्ञान परंपरा में एलोपैथी चिकित्साशास्त्र के महत्व को रेखांकित किया। इस परिचर्चा की अध्यक्षता विभाग की अध्यक्ष प्रो. सविता वर्मा ने किया। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...