दरभंगा, जुलाई 11 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एथलीट त्रिलोक कुमार का चयन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता इस वर्ष जर्मनी में आयोजित की जा रही है। त्रिलोक कुमार 20 जुलाई को भारतीय दल के साथ दिल्ली से जर्मनी के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके चयन से लनामिवि में खुशी का माहौल है। स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय ने त्रिलोक कुमार को इस उपलब्धि के लिए अपनी ओर से 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। यह चेक गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने सौंपा। मौके पर कुलपति ने कहा कि त्रिलोक कुमार का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन विवि परिवार के लिए अत्यंत सम्मानजनक उपलब्धि है। यह हमारे विश्वविद्यालय ...