दरभंगा, सितम्बर 1 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आठ कॉलेजों में प्रधानाचार्य बदल गए हैं। पांच कॉलेजों के प्रधानाचार्यों का दूसरे कॉलेजों में तबादला किया गया है। तीन प्रधानाचार्यों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार मिल्लत कॉलेज, दरभंगा के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तेखार अहमद को पदमुक्त करते हुए एमकेएस कॉलेज, चंदौना के प्रधानाचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह को मिल्लत कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार को पदमुक्त करते हुए सीएमजे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार चौधरी का तबादला आरबी कॉलेज कर दिया गया है। एपीएसएम कॉलेज, बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार ...