दरभंगा, फरवरी 20 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विवि की क्रिकेट (पुरुष) टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गई है। केआईआईटी, भुवनेश्वर में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम ने 32 सालों बाद यह उपलब्धि हासिल की है। विवि के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में पुल राउंड के अंतिम मुकाबले में लनामिवि की टीम ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय की टीम को 92 रनों से पराजित कर 32 वर्षों के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पूर्व लनामिवि की टीम ने 1992 में टीम को जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही टीम अपने पुल की विनर बनी और ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। अब चार पुलों के विजेताओं के बीच रैंकिंग के लिए लीग मुकाबलें होंगे। पूर्वी क्षेत्...