दरभंगा, अगस्त 5 -- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को जुबली हॉल में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएन मंडल विवि, मधेपुरा के कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची के पूर्व कुलपति सह टीपीएस कॉलेज, पटना के वर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...