दरभंगा, नवम्बर 20 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में होगा। 11:30 बजे से शुरू होने वाले समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। समारोह को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में दीक्षांत भाषण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी प्रस्तुत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी, पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह समारोह में भाग लेंगे। दीक्षांत समारोह में कुल एक हजार 121 अभ्यर्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। विभिन्न विषयों के 25 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा एक गोल्ड मेडल ओवरऑल टॉपर को प्रदान किया जाएगा। पीएचडी की 80 डिग्री का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्...