चम्पावत, अक्टूबर 26 -- चम्पावत, संवाददाता। पाटी ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत खरही और लधौनधुरा शिव मंदिर में दो दिवसीय श्री बैद्यनाथ मेला चार नंवबर खरही और उसी रात्रि लधौनधुरा शिव मंदिर में शिव मेला लगेगा। बैद्यनाथ मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया। इस वर्ष लधौनधुरा खरही मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान चंद्रशेखर जोशी एवं लधौनधुरा मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह महराना करेंगे। इसके बाद पारंपरिक तरीके से भगवान शिव का पूजन कर खरही के बैजगांव शिव मंदिर से देव डोला निकाला जाएगा। मल्ली खरही मे सुबह से रात्रि लगभग एक बजे तक जगरण और पूजा पाठ किया जाएगा उसके पश्चात मल्ली खरहीं से शिव डोला मध्य रात्रि लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय कर पांच नवंबर को सूर्योदय के साथ लधौनधूरा शिव मंदिर पहुंचेगा। जहां सूर...