चम्पावत, मई 26 -- -फॉलोअप: टनकपुर। चूका के समीप लधिया नदी में बहे श्रमिक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। अलबत्ता पुलिस, एसएसबी और एसडीआरएफ के जवान खोजबीन में लगे हैं। बीते रविवार को चुका पुल निर्माण में लगे दो श्रमिक दोपहर अपने टिन शेड में जा रहे थे। इसी दौरान दोनों लधिया नदी के तेज बहाव में बह गए। एक मजदूर रॉकी मंडल (18) पुत्र रवि मंडल निवासी कोलकाता करीब 100 मीटर दूर सुरक्षित निकल गया। लेकिन दूसरा श्रमिक मंडल आमिर चांद (55) पुत्र कनल निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिमी बंगाल) का पता नहीं चल सका। ठुलीगाड़ पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश कठायत ने बताया कि श्रमिक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...