चम्पावत, जुलाई 3 -- लधिया घाटी क्षेत्र में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। इंटर के बाद पढ़ाई के लिए युवा बाहरी क्षेत्र की दौड़ लगा रहे हैं। उच्च शिक्षा की व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सीएम का ज्ञापन भेजा है। लधियाघाटी के रिटार्यड शिक्षक चंद्रशेखर जोशी और पूर्व प्रधान मंजू देवी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि चम्पावत और लोहाघाट विधानसभा के ऐड़ी गुरौली से लेकर डांडा, मीडार, टांण, रीटासाहिब के बीच 125 किमी के दायरे में उच्च शिक्षा का कोई भी संस्थान नहीं है। जिस कारण सर्वाधिक दिक्कत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने लधिया घाटी क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने का ऐलान किया था। लेकिन उपयुक्त भूमि न होने के कारण घोषणा पूरी नहीं हो सकी। ज्ञापन...