चम्पावत, अगस्त 26 -- जिले के लधियाघाटी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की मांग लगातार मुखर होती जा रही है। इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और ग्रामीणों की ओर से एक बार फिर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। इस दफा ग्रामीणों की ओर से महाविद्यालय की स्थापना पर के लिए शासन को भूमि दान देने की सहमति जताई है। ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि पांच साल पूर्व तत्कालीन सीएम ने लधियाघाटी क्षेत्र में महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी। लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी महाविद्यालय के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन का चयन नहीं हो सका है। भिंगराड़ा और गडयूड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि काठतोली तोक में महाविद्यालय निर्माण के लिए पर्याप्त और उपयुक्त जमीन उपलब्ध है। जिसके लिए सभी भूमिधर शासन को जमीन दान क...