लेह, सितम्बर 26 -- लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ऐक्शन लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और लेह में बंद के दौरान सुरक्षाकर्मियों के बीच व्यापक झड़पों में चार लोगों की मौत के दो दिन बाद हुआ है। बताया जाता है कि आज दोपहर ढाई बजे सोनम वांगचुक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी एसटी सिंह जामवाल के नेतृत्व में लद्दाख पुलिस की टीम ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई।गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल) का...