नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में उन्होंने अपने पति वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए, तत्काल उनकी रिहाई की मांग की है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में वांगचुक की नजरबंदी को अवैध, मनमाना और असंवैधानिक बताते हुए, इसे संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 और 22 के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में भड़की हिंसा के बाद वांगचुक को 26 सितंबर को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे।...