नई दिल्ली, जुलाई 17 -- सिकंदर की रिलीज के बाद से ही सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर चर्चा होने लगी थी। सलमान खान की अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी बाहर आ गया है। सलमान खान इस फिल्म के लिए काफी कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे हैं। सलमान खान इस फिल्म की शूट के लिए करीब 20 दिनों के लिए लद्दाख जाएंगे।बैटल ऑफ गलवान में अपने किरदार के बारे में क्या बोले सलमान खान पीटीआई से खास बातचीत में सलमान खान ने अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान के बारे में बात की। सलमान खान ने कहा कि ये बहुत चुनौतीपूर्ण रोल है। सलमान खान ने कहा, "यह (रोल) शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा डिमांडिंग है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे और टाइम (ट्रेनिंग को) देना पड़ रहा है। पहले मैं एक या दो हफ्ते म...