फतेहपुर, जुलाई 31 -- युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी कर ली। तीन दिन भटकने के बाद ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और आप बीती बताई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के मनीपुर सेमरिया निवासी संदीप सिंह खागा कस्बा में रहकर नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। जिसकी मुलाकार नई बाजार निवासी आर्यन सिंह उर्फ राजा से हुई थी। जिसने लद्दाख में नौकरी करने की बात कहते हुए उसे भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। जिसके लिए एक लाख रुपए की डिमांड रखी तो उसके खाते मेंRs.60 हजार भेज दिया। जिसके बाद उक्त ने लद्दाख बुलाया, जिसके बुलाने पर हवाई जहाज से पहुंचा तो फोन बंद कर लिया गया। यहीं नही तीन दिनों तक भटकता रहा। जिसके बाद लौट आया। न तो पैसा वापस किया जा रहा और न ही नौकरी दिलाई जा रही। पीड़ित ने कोतवाली में ...