नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि हितधारकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मसौदा प्रस्ताव पहले ही प्रस्तुत कर दिए हैं और केंद्र सरकार प्रदेश और देश के हित में कार्रवाई करेगा। गुप्ता ने कहा कि लद्दाख में बातचीत जारी है और प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही है। उपराज्यपाल ने कहा कि उनलोगों ने मसौदा सौंप दिया है और आगे की चर्चा उसी मसौदे के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन निरंतर संवाद के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी चिंताओं का रचनात्मक तरीके से समाधान किया जाए। लद्दाख के प्रतिनिधियों ने 22 अक्टूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय की उप-समिति के साथ बैठक की। समिति ने राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत केंद्र शासित प्रदेश के लिए सुरक्षा उपायों की अपनी...