नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, व. सं.। लद्दाख के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और लद्दाख में कर्फ्यू के खिलाफ भी आवाज उठाई। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे थे। साथ ही, नारा लगा रहे थे कि लद्दाख तुम लड़े चलो, हम तुम्हारे साथ हैं। प्रदर्शन में लद्दाख के कुछ छात्रों ने भी भाग लिया। हालांकि, वह मौन होकर ही प्रदर्शन को अपना समर्थन दे रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और वांगचुक सहित सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...