नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज लद्दाख की लड़ाई, कल पूरे देश की बन सकती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाती है तो जनता का कर्तव्य है कि वह और आवाज बुलंद करे। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही लद्दाख में हिंसा भड़क उठी और इसमें चार लोगों की जान चली गई। अरविंद केजरीवाल ने लद्दाख के लोगों का साथ देने की अपील करते हुए एक्स पर लिखा, 'आज लद्दाख में जो हो रहा है, वो बेहद चिंताजनक है। हर सच्चे देशभक्त को लद्दाख के लोगों का साथ देना चाहिए। हमने अंग्रेजों से इसलिए आजादी थोड़ी ली थी कि जनता अंग्रेजों की बजाय बीजेपी की गुलाम बन जाए? भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने लोकतंत्र के लिए अपना बलिदान दिया था ताकि हर भारतीय ...