नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- मुलायम सिंह के समाजवादी परिवार में आज बड़ा आयोजन होने जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का सैफई में विवाह और प्रीतिभोज है। आर्यन यादव की शादी लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग से तय हुई है, जो दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। उनके पिता लद्दाख के जाने-माने कारोबारी और ठेकेदार हैं। यह गठजोड़ सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता का भी प्रतीक माना जा रहा है। आपको बता दें खिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव और लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर को दिल्ली में हो चुकी थी। इसके बाद रविवार को लद्दाख से सेरिंग के परिवार के लोग तिलक लेकर पहुंचे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार और रिश्तेदारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद तिलक की रश्म हुई। सैफई में लग्नोत्सव कार्यक्रम ...