समस्तीपुर, अगस्त 1 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौरा गांव के डीह टोला स्थित वार्ड-6 में बुधवार देर रात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। गृहस्वामी के मुताबिक चोर घर के पीछे से होकर घर में प्रवेश किया और दो कमरे में रखे गोदरेज और अलमीरा को तोड़कर करीब 5 लाख मूल्य का सोने एवं चांदी के जेवरात व जरूरी कागजात सहित करीब 1 लाख 25 हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि सभी जेवर दोनों बहू की है। गृहस्वामी पति-पत्नी घर के दरवाजे के बरामदा पर सो रहे थे। चोरों ने घर के दरवाजे के गेट को अंदर से बंद कर दिया जब खटखट की आवाज हुई और हम जब पड़ोसी को जगाने गए इसी बीच चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर पीछे का गेट खोलकर भाग निकला। वहीं गृहस्वामी स्व सुरेश प्रसाद कुंवर के पुत्र उमेश प्रसाद कुंवर ने आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राके...