समस्तीपुर, फरवरी 5 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर मंडल रेल परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की वर्ष 2024-26 की प्रथम बैठक बुधवार को मंथन सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन वरीय डीसीएम अनन्या स्मृति ने किया। बैठक में सभी 18 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में डीआरएम ने वित्त वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मकई, खाद्यान्न, सीमेंट, रेलवे मैटेरियल एवं कंटेनर की बुकिंग के फलस्वरुप 752 रैक का लदान किया गया है जो पिछले वर्ष की कुल लदान 652 रैक की तुलना में 15.34 फीसदी अधिक है। समस्तीपुर मंडल में मकई लदान में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कुल 208 रैक का लदान किया गया है जिससे कुल एक अरब रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। विपणन प्रयासों के फलस्वरूप मंडल द्वारा 2233 क्विंटल लीची देश ...