दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के लदहो गांव में बरसों से कमला जीवछ नदी पर पुल निर्माण को लेकर जूझ रहे कई पंचायत के लोगों को निजात मिलने की उम्मीद प्रबल हो गई है। इसको लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से 17 करोड़ 87 लाख 57 हजार की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मालूम हो कि कमला जीवछ नदी के लदहो घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से लोगों को नाव से रोजमर्रे की काम निपटाना पड़ता था। इस दौरान नाव पलटने से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों के आपसी सहयोग से बनी चचरी पुल के सहारे विगत दस वर्षों से जिंदगी रेंगती है। इस बीच क्षेत्र के पोखराम दक्षिणी, पोखराम उतरी, लदहो पटनिया पंचायत के सहित पश्चिम क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पंचायत का आवागमन बाधित र...