मधुबनी, जून 23 -- लदनियां,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खाजेडीह वाया तेनुआही-खुटौना की पीडब्ल्यूडी सड़क स्थित बेलाहीपुल से पूरब यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में फंसे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी। आसपास के लोग दौड़े और बस में फंसे लोगों की मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए हैं। इसमें किसी के सिर फट गया है तो कुछ के हाथ टूटने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज में सभी घायलों को खुटौना पीएचसी भेजवाया। घायलों में खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी समेत अन्य गांवों के लोग शामिल हैं। बस पलटकर सड़क के बगल में नीचे जा गिरी। बगल में पेड़ होने के कारण दूसरी पलटी मारने से बची। बस खुटौना से जयनगर जा रही थी। घटना सोमवार दोपहर के बाद की है। बस के पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया गया है। तेज रफ्तार ...