मधुबनी, सितम्बर 29 -- लदनियां, निज संवाददाता। लदनियां बाजार में विगत 82 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना होती आ रही है। अन्य वर्षों की तरह इसबार भी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर को शारदीय नवरात्र के अवसर पर सजाकर भव्य बनाया गया है। महथा पंचायत की वर्तमान मुखिया कविता देवी के प्रतिनिधि व कमेटी के सचिव बुद्धेश्वर यादव की देखरेख में पंडाल को मनमोहक बनाया गया है। शांतिपूर्ण पूजनोत्सव को लेकर युवाओं की टोली बनाई गई है। वहां की कमेटी के पदेन अध्यक्ष परंपरानुसार वर्तमान थानाध्यक्ष होते हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। दीप यज्ञ, संध्या आरती, खोइछ भरने व दर्शन के लिए पहुंचने वाली माता- बहनों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है। पूजा अर्चना में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। श्रद्धालुजन माता का आशीर्वाद प्राप्त...