मधुबनी, सितम्बर 26 -- लदनियां,निज संवाददाता। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्राथमिक कृषि साख समितियों को गुरुवार के दिन दशरथ माझी श्रम नियोजन भवन, पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां के दो पैक्सों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें लदनियां प्रखंड के दो पैक्सों को स्थान मिला। प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए की राशि कुमरखत पश्चिमी पंचायत पैक्स के अध्यक्ष जय किशोर प्रसाद व द्वितीय पुरस्कार तीन लाख रुपए की राशि गजहरा पैक्स के अध्यक्ष श्याम कुमार को दी गई। यह सम्मान उन पैक्स अध्यक्षों को दिया गया, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता, किसान कल्याण, ऋण वितरण व सरकारी य...