मधुबनी, अक्टूबर 13 -- लदनियां,निज संवाददाता। प्रखंड में अवैध रूप से बिना निबंधन संचालित हो रहे नर्सिंग-होम को बंद कराने की दिशा में पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया है। इस आशय का पत्र जिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अवैध रूप से संचालित तीन नर्सिंग-होम में सेंट्रल बैंक के सामने स्थित न्यू सलोनी, सोनापुर में संचालित हो रहे लाइफ केयर अस्पताल व उक्त रोड में ही संचालित मिथिला नर्सिंग-होम शामिल हैं। इस सभी संचालकों से स्पष्टीकरण पूछा गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 50-50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए 24 घंटे के अंदर इन सेंटरों को बंद करने का निर्देश जांच टीम को दिया गया है। कार्रवाई बीडीओ की देखरेख में थानाध्यक्ष व सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जानी है। अर्थदंड की राशि डिस्ट्रिक्ट रज...