चतरा, जुलाई 29 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में कई ऐसे छोटी-बड़ी नदियां हैं जो बरसात के दिनों में लोगों के लिए काल बन जाती है। लोग अपने दिनचर्या काम के लिए नदी नाला इधर से उधर पार हो कर काम करते हैं चाहे वह बरसात में नदी में पानी हो या गर्मी में सुखाड़ हो सभी समय में लोग अपने अपने जानवरों को चराने ले जाने ले आने या फिर जंगलों से जलाने के लिए सुखी लकड़ियां लाना हो तो इसी छोटी बड़ी नदियां पार कर लोग आते जाते हैं। इसी में एक लथरवा नंदी है केनोईया नदी है मंजुराही नदी है जो बरसात के दिनों में लोगों के लिए काल बन कर पानी आती है। सिजुआ पंचायत और योगियारा पंचायत अंतर्गत के आने वाला लथरवा नदी में बरसात में पानी आने से लगभग एक दर्जन गांव प्रभावित हो जाता है। जिसमें मुख्य रूप से कुबा, सिकारपुर,सजनी,गजहडवा, कुण्डी,बामी मैराग,कला मैराग, सिंगारो, न...