सीवान, नवम्बर 27 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के गोपी पतियांव गांव निवासी दीपक राम की पत्नी संजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि 9 नवंबर की रात 8 बजे खाना खाकर हम सो रहे थे। तभी बगल के कमलेश राम गलत नीयत से घर में घुस गया। जब इसका हम विरोध किया तो उक्त ने हमारे साथ मारपीट करने लगा। इस बात को सुनकर मेरी सास आई तो उनके साथ भी मारपीट किया। वही इसकी शिकायत उसकी पत्नी और अन्य लोगों से किया तो उक्त दोनों ने हमारे साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए मेरे गले का सोने का चेन छीन लिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...