भागलपुर, मई 16 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। लत्तीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी प्रीति देवी ने बिहपुर थाने में मारपीट और छिनतई का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही हिटलर यादव, विक्रम यादव, फुटूस को नामजद किया गया है। आवेदन में बताया है कि खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर से अपनी बहन के शादी से लौट रही थी। जैसे ही लत्तीपुर मध्य विद्यालय के पीछे दुर्गा स्थान पहुंची, तभी गांव के ही हिटलर व विक्रम ने टोटो को रोककर अपने साथी फुटूस यादव को बुलाया। आरोपी पैसा मांगने लगे। विरोध करने पर महिला के पति को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दस हजार रुपया और मंगलसूत्र, कान की बाली ले लिया। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे सभी आरोपी भाग निकले। लोगों ने महिला के पति को सीएचसी लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। बिहपुर थाना...