भागलपुर, अप्रैल 4 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के लत्तीपुर चौक पर शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे भीषण अगलगी की घटना हुई। जिसमें में फल और सब्जी आढ़त समेत कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया। बताया गया कि आग ने 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लत्तीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल और मौजूद लोगों के सहयोग से पंपिग सेट/मोटर से पानी देकर आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोका गया। वहीं आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। कई दुकानदारों ने दिखाया कि गल्ला में रखे नोट समेत कई जरूरी कागजात जैसे बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई जरूरी दस्तावेज भी जल गए। आग लगने से संजय साह की मिठाई दुकान, निरंजन साह की दुकान, शंकर मंडल के बोरा का स्टॉक, अनु...