नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मंगेशकर परिवार 'लुटेरों का गिरोह' है, जिसने कभी समाज का कोई भला नहीं किया। खबर है कि उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य दलों ने आपत्ति दर्ज की है। वडेट्टीवार की यह टिप्पणी पुणे में एक गर्भवती महिला की मौत से उपजे विवाद के बाद आई है, जिसे शहर के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमित गोरखे के निजी सचिव की पत्नी तनीषा भिसे को कथित तौर पर 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि जमा न कर पाने पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था। इसके बाद तनीषा को एक अन्य अ...